People of Nayagaon Panchayat, Gurugram, Haryana Called an Urgent Meeting for Controlling Polution Yesterday

आदरणीय साथियो नमस्कार

कल ग्राम पंचायत नयागाँव द्वारा वायु प्रदूषण बारे अर्जेंट मीटिंग बुलायी गई जिसमें विचार विमर्श किया गया और ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव भी पारित किया गया है जिसमें यह फ़ैसला लिया गया कि नयागाँव पंचायत क्षेत्र में जो व्यक्ति प्रदूषण करेगा जैसे कि प्लास्टिक की चीज़ों को जलाना या घर से निकाले हुए कूड़े को जलाना इत्यादि का कोई भी व्यक्ति वीडियो बनाकर लिखित मे सरपंच कार्यालय में या अपने वार्ड मेम्बर को शिकायत दे सकता है जिस पर तुरंत कार्रवाई कि जाएगी !!!

आप सभी भाइयों से अनुरोध कि आप वास्तव में वायु प्रदूषण को कम करना चाहते है तो कृपया धरातल पर भी कार्य करे कालोनियों में आपके चुनें हुये 14 वार्ड मेंबर पंचायत के है उन्हें लिखित में सुझाव दें सकते है जिनको प्राथमिकता के साथ पंचायत के द्वारा विचार विमर्श करके लागू किया जाएगा !!!

आपसे विनम्र निवेदन के साथ प्रार्थना है कि इसका प्रचार प्रसार करने का कष्ट करे !!! धन्यवाद
ग्राम पंचायत नयागांव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call us for AD